रामगढ़ की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करना ही मेरी प्राथमिकता ममता देवी

राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा

रामगढ़ विधानसभा के कई महत्वपूर्ण सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य बहुत जल्द किया जाएगा कुछ सड़कों की टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है तथा कुछ टेंडर की प्रक्रिया में है उक्त जानकारी रामगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता देवी ने दी है विधायक महोदय ने कहा कि निम्नलिखित सड़कों का होना है सुदृढ़ीकरण :
1. सोसोकला से पतरातु (4.1 km)
2. मगनपुर से रोला (3.3 km)
3. सुतरी से लेवाटांड (1.525 km)
4. नवाजारा से रायपुरा (3.750)
5. बरलौंग से जरियो भाया ढुठुवा (4.755km)
6.पोटमदगा से भालू (2.750 km)
7. जनता उच्च विद्यालय होन्हे से मदगी (1.6 km)
8. पेसराटांड से लोलो (2.4 km)
9. बिरहोरडीह से डिमरा (1.050 km)
10. सुथरपुर से नरसिंहडीह (2.950 km)
11. जारा बस्ती से रालीबेरा (3.150 km)
12. भुईयां सगातु से रकुवाजारा (2.50 km)
13. जांगी से करमाजारा (1.5 km)
14. बरियातु से बम्हनी (7.630 km)
15. दुलमी बाजार टांड़ से सीआईडी चौक।
विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के
जनता की आशा, आकांक्षा की कसौटी पर खरा उतरते हुए वह पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने का प्रयास कर रही हूं साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर और दृढ़ संकल्पित हूं आप सभी अपना स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बनाए रखें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.