
बलसगरा में मोबाईल एवं वीडियोग्राफी दुकान का हुआ उद्द्घाटन
संवाददाता
गिद्दी: डाडी प्रखंड अंतर्गत बलसगरा में उपेंद्र मोबाइल एव वीडियोग्राफी दुकान का शुभ उद्घाटन मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचार से संबंधित तथा शादी विवाह में रिकॉर्डिंग जैसी सुविधा पाने के लिए लोग गांव से दूर दूर तक का सफर करने के बाद ही बहुत मुस्कील से हो पाता था, इतना ही नहीं रिकॉर्डिंग तथा मोबाइल बनाने के लिए भी ग्रामीणों को बहुत दूर जाना पड़ता था. लेकिन अब गाँव में ही मोबाइल एवं वीडियोग्राफी दुकान होने से लोगो को दूर जाना नही पड़ेगा। साथ ही दुकान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आपकी उन्नति के लिए भगवान से कामना करता हूँ। साथ ही दुकान संचालक ने बताया कि हम यहां लोगों की हर तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए एवं शादी विवाह में रिकॉर्डिंग कार्ड प्रिंट से संबंधित अन्य प्रकार की सुविधा देने के लिए 24 घंटा आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। यह दुकान खोलने से लोगों की बहुत सारी परेशानी दूर होगी।
मौके पर उपस्थित जिला संगठन सचिव कपिलदेव महतो प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील महतो तापेश्वर महतो, कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहनलाल महतो, अर्जुन महतो, बिमल महतो, हरीश महतो, देवनाथ महतो,देव नारायण महतो,बरुण महतो, संजीत महतो, दीपक महतो,मुंशी महतो,उपेन्दर महतो,सुबोध कुमार, और लालधन महतो रोहित महतो महेश महतो मनीष कुमार राहुल सुजीत दिलीप के साथ उद्घाटन समारोह में दर्जनों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button