
जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने देशी शराब के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया, भेजे गए जेल, पंचायत चुनाव के लिए कार से ले जा रहे थे शराब
चांपा रिपोर्टर अमनप्रीत सिंह भाटिया
जांजगीर-चाम्पा – जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 17 लीटर देशी शराब के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पंचायत चुनाव के लिए कार में भरकर शराब को ले जाया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि कार में शराब ले जाई जा रही थी, जिसके बाद 2 लोगों भोलाशंकर वैष्णव और कपिल यादव को गिरफ्तार किया है और 17 लीटर 820 ग्राम शराब को जब्त किया है. करमन्दा गांव के रहने वाले आरोपी भोलाशंकर वैष्णव, अभी राजकिशोर नगर बिलासपुर में रहता है तो दूसरा आरोपी कपिल यादव, मस्तूरी क्षेत्र के भरारी गांव का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ), 59 ( क ) के तहत जुर्म दर्ज किया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button