महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों की भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को

चांपा रिपोर्टर अमनप्रीत सिंह भाटिया

जांजगीर-चांपा, 20 जनवरी, 2022/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों की भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5.15 तक होगी। पहली पाली में 9,600 और दूसरी पाली में 1,167 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को केन्द्रवार परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। परिवहन अधिकारी परीक्षा तिथि को जिला कोषालय से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्षों को सौपेंगे। परीक्षा पश्चात गोपनीय सामग्री समन्यव केन्द्र टीसीएल कालेज में जमा करेंगे। परीक्षा अवधि में व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशों को कड़ाई से पालन करवायेंगे।
जारी आदेश के अनुसार टीसीएल कालेज में 750, जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय में 650, कृषि महाविद्यालय में 675, पालेटेकनिक में 642, डाईट में 350, शासकीय बहु उद्देशीय उमावि क्रमांक- 02 खोखरा भांठा में 350, शासकीस कन्या उमावि खोखरा में 350, शासकीय कन्या उमावि जांजगीर में 350, सरस्वती शिशु मंदीर नैला उमावि में 350, ज्ञानदीप उमावि में 350, ज्ञानभारती उमावि में 350, ज्ञानोदय उमावि में 350, ज्ञानज्योति उमावि में 300, विवेकानंद उमावि में 300, ज्ञानरोशनी लोक कल्याण संस्थान खोखरा में 350, हरिराम गट्टानी मेमो जय भारत अंग्रेजी माध्यम जांजगीर में 350, केशरी शिक्षा समिति खोखरा में 350, शासकीय उमावि में बनारी में 350, शासकीय उमावि तिलई में 350, शासकीय उमावि धुरकोट 350, देल्ही पब्लिक स्कूल घुठिया में 350, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उमावि चांपा में 350, शासकीय उमावि बरपाली चांपा में 350, सरस्वती शिशु मंदीर चांपा में 300, लायंस इंगलिस उमावि चांपा में 300, शासकीय उमावि भोजपुर में 300, शासकीय उमावि सिवनी-चांपा में 300 और बालक शासकीय उमावि चांपा में 300 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.