
रायपुर से सटे इलाके में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी,जांच मे पुलिस
जांजगीर चाम्पा रिपोर्टर रोहित कुमार आजाद
रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया में मयूर स्कूल के पीछे नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नरकंकाल मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर मंदिरहसौद पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और नरकंकाल को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है। मंदिरहसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि आज सुबह ग्राम उमरिया में मयूर स्कूल के पीछे चिकुटिया तालाब पार में कंकाल की सूचना ग्रामीण द्वारा मिली थी। मंदिरहसौद पुलिस तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर शराब की खाली शीशी,खाली पानी पाउच, खाली डिस्पोजल ग्लास तथा कीटनाशक दवाई का डिब्बा मिला है। आशंका है कि मृतक ने आत्महत्या की होगी. पुलिस मर्ग कायम कर जांच विवेचना में जुट गई है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button