
हजारीबाग जिले समेत कई जिलों में डीवीसी द्वारा की जा रही बिजली कटौती से निजात दिलाने हेतु बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक से मिली बड़कागांव विधायक अंबा
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
हजारीबाग/रांची:- हजारीबाग जिला समेत रामगढ़, कोडरमा, चतरा, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में बीते कई दिनों से की जा रही अत्यधिक बिजली कटौती को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने झारखंड के बिजली विभाग के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अविनाश कुमार से मिली|
ज्ञात हो कि कई दिनों से झारखंड सरकार पर डीवीसी के कई करोड़ रुपए बकाया होने के कारण इन जिलों में बीते 6 नवंबर से ही 50 फ़ीसदी बिजली कटौती की जा रही है|
विधायक अंबा प्रसाद ने प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार को उक्त जिलों में बेतहाशा बिजली कटौती से आम जनजीवन, छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन, उद्योग, व्यवसाय, कल कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया एवं जल्द से जल्द बिजली कटौती से राहत दिलाने की मांग की| उक्त सभी बातों को गौर से सुनते हुए प्रबंध निदेशक ने विधायक जी को आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र बिजली कटौती से लोगों को निजात दिलाया जा सके इस दिशा में पहल की जा रही है| इसी कड़ी में दिन मंगलवार को हजारीबाग बिजली विभाग मे बोर्ड की बैठक हुई एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button