
माननीय सांसद हजारीबाग लोकसभा श्री जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र श्री जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी डीडीसीएमसी/दिशा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की सभी को विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के दौरान माननीय सांसद ने उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा एवं सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार से कोरोना के मद्देनजर रामगढ़ जिले में की गई तैयारियों, पीएसए प्लांट, एसएनसीयू यूनिट सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान माननीय सांसद ने ट्रामा सेंटर रामगढ़ के माध्यम से लोगों को लाभ देने तथा ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
विद्युत आपूर्ति संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल से वर्तमान में रामगढ़ जिले में ट्रांसफार्मरों की मरम्मती हेतु उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में योग्य लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे पेंशन की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद ने पेंशन का लाभ लेने हेतु प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को लाभ देने तथा उप विकास आयुक्त को नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड आदि के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने आवश्यक निर्देश दिए वहीं सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश माननीय सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।
कोरोना के मद्देनजर जब विद्यालय बंद है ऐसे में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को हो रहे कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करने एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं अलग-अलग विद्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की जानकारी लेते हुए रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश माननीय सांसद ने दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button