
सांसद ने किया जेके टाइल्स का उदघाटन !
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
कुजू: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार को टूटी झरना मंदिर जाने वाली सड़क में बीएन कॉम्पलेक्स के समीप शनिवार को जेके टाइल्स का उदघाटन किया। साथ ही संचालक सह आजसू पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी जयकिशोर महतो को बधाई दिया। बाद में उन्होंने मशीन के जरिए बनने वाले सीमेंटेड पेवर्स ब्रिक्स कार्य की बारीकी से जानकारी ली। मौके पर उन्होंने कहा कि इस आधुनिक युग में सड़क से लेकर घर बनाने के कार्य में पेवर्स ब्रिक्स का प्रचलन काफी बढ़ गया है। वहीं संचालक श्री महतो ने कहा कि उनके यहां किफायती दर पर पेवर्स ब्रिक्स की उपलब्धता रहेगी और ग्राहकों को ब्रिक्स की खरीदारी पर विशेष छूट दी जाएगी। मौके पर जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, उपाध्यक्ष सरिता देवी, आजसू नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, आजसू नेता अमृतलाल मुंडा, प्रमुख चंद्रमणि देवी, लालचंद महतो, काशी महतो, तेजनाथ महतो, गुड्डू सिंह, सोनू साव, नितेश गुप्ता, विनोद कुमार कुशवाहा आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button