
रामगढ़ जिले के उभरते चित्रकार वैभव कुमार शर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
नईसराय के निवासी छात्र वैभव कुमार शर्मा अपने जिले का ही नही बल्कि अपने राज्य का भी नाम रौशन किया है ,वैभव का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था ।
उनके घर की आर्थिक स्तिथि शुरुआत में ठीक नही थी ।वर्ष 2007 में उनकी माँ का आंगनबाड़ी मे सेविका के रूप में काम लगा। पिता फर्नीचर का कार्य करते हैं। वैभव का स्कूली जीवन छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय से शुरू हुआ ।इस विद्यालय से ही वैभव ने सबसे पहले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और कभी पीछे मुड़ कर नही देखा। वर्ष 2012 में उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में आयोजित डिफेंस स्टेट डे राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना परचम लहराया।
वर्ष 2012 से वैभव ने लगातार फिर तीन वर्षों तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लगातार परचम लहराया। 2015 में वैभव ने गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय में दाखिला करवाया चित्रकला से लेकर पढ़ाई हो या फिर कोई भी प्रतियोगिता हो विद्यालय के तरफ से सभी मे भाग किया करते थे और अपना परचम लहराते थे उनके इस प्रतिभा को देख कर विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने विद्यालय का खर्च उठाया ।
इस प्रतिभा से प्रभावित होकर झारखंड की राज्यपाल महोदय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने वैभव को कई बार सम्मानित भी किया और उन्हें चेक भी प्रदान किया।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने भी उन्हें चित्रकला में सम्मानित किया । रामगढ़ जिले में जितने भी पदाधिकारी आये लगभग सभी पदाधिकारियों ने वैभव को सम्मानित किया है । वैभव ने काफी पदाधिकारी की चित्र बना कर भी भेंट किया है।
रामगढ़ जिला में सबसे पहले वैभव के द्वारा ही पदाधिकारीयों को चित्र भेंट करना शुरू किया।
पदाधिकारीयों के साथ साथ छोटे बड़े नेताओं को भी चित्र भेंट किया।
पदाधिकारीयों में उपायुक्त महोदय राजेश्वरी ,संदीप सिंह,माधवी मिश्रा,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनन्त कुमार, जिला अधिछक प्रभात कुमार कौशल किशोर , किशोर रजक एवं अन्य पदाधिकारी।ममता देवी कुण्टू बाबू चंद्रप्रकाश चौधरी सभी लोगों ने वैभव को सम्मानित कर चुका है।रजरप्पा महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वैभव को सम्मानित भी किया है और काफी आश्वाशन भी दिया है।
जिले का नाम इतना रौशन हुआ कि रांची से भी धीरे धीरे वैभव को बॉलीवुड की दुनिया मे ऑफर मिला और उनसे सम्मानित भी हुआ।बॉलीवुड की कई सितारों को तो घंटो में उतार दिया।वैभव बॉलीवुड के गायक हिमेश रेशमिया, अभिनेत्री तापसी पन्नू, पूनम ढिल्लो एवं गुलशन ग्रोवर से भी मान सम्मान मिल चुका है।
साथ उन्हें मुम्बई भीआमंत्रित किया है।
झारखण्ड के राज्यपाल महोदय श्री रमेश बेस भी वैभव के चित्रकला से काफी प्रभावित हुए है उन्होंने वैभव को राजभवन में आमंत्रित भी किया है वैभव ने राज्यपाल महोदय जी को तैल चित्र भेट किया था जिसे देख कर काफी अचंभित हुए थे।वैभव बहुत ही कम उम्र में अपने जिले का नाम रौशन किया है। अब वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से तस्वीर भेंट करने के लिए बना रहे है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button