
बड़े ही जोश के साथ काव्य कलश मंच का त्रिदिवसीय युवा महोत्सव सम्पन्न हुआ
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ /पीयूष पटनायक
प्रखर वेदांतक दार्शनिक,तेजस्वी और युवाओं के प्रेरणा स्रोत विद्वान स्वामी विवेकानंद के जन्मजयंती के सुअवसर पर, काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया के द्वारा भव्य त्रिदिवसीय ऑनलाइन युवा महोत्सव मनाया गया जिसमे राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, स्वामी विवेकानंद जी पर चर्चा परिचर्चा, काव्यपाठ इत्यादि कई कार्यक्रम आयोजित कराये गए जिसमे राज्य भर के प्रतिभागियों ने भागीदारी कर कार्यक्रम की उत्कृष्टता को पराकष्ठा तक पहुंचाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन के साथ प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस काव्य कलश मंच के सदस्यों द्वारा चर्चा परिचर्चा काव्यपाठ किया गया जिसमें सुखदेव राठिया “बनगिहा”, पुरुषोत्तम गुप्ता, अजय पटनायक “मयंक”,गुलशन खम्हारी, जमुना प्रसाद चौहान, प्रीति रात्रे, पुष्पा पटनायक, आरती मेहर,लोकनाथ ताण्डेय, विनोद डड़सेना, लीलाधर प्रजापति, हितेंद्र पांडे, हरेंद्र डनसेना, महेतर देवांगन एवं लखन लाल राठौर ने अपने काव्य पुष्पों से पटल को सुशोभित किया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि राम गोपाल पटेल, विशिष्ट अतिथि तिलोत्तमा पांडेय, एवं मनमोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कनिष्ठ वर्ग से यमुना जायसवाल, सविता जायसवाल, अंजली पटेल, मनीषा भगत, कामना पटेल, ओमांश यादव, यांशु जायसवाल, दीपक महापात्रे, हरिवंश प्रजापति, रोशन प्रजापति, कृष्णा मिश्रा, नुपुर पटनायक, देवाशीष चौधरी एवं मनीष वर्मा ने तथा वरिष्ठ वर्ग से गुलशन खम्हारी, महेत्तर लाल देवांगन, आकाश महापात्रा, विनोद डड़सेना, हितेंद्र पांडे, महेंद्र राठौर, हरेन्द्र डनसेना, लीलाधर प्रजापति, बेद राम चौहान एवं अशोक डनसेना ने “भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका” और “युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी का आह्वान” विषय पर अपना-अपना वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम के तृतीय दिवस रामगोपाल पटेल,अनीस कुमार दुबे,के आतिथ्य और हरप्रसाद ढेंढे की अध्यक्षता में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें से कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागी रहे दीपक महापात्रे, अंजली पटेल, नेहा प्रजापति, मनीष प्रजापति, तोमल प्रजापति, भारती सोनवानी, मनीष वर्मा एवं नुपुर पटनायक ने “युवाओं के लिए सोसल मीडिया एक वरदान” विषय के पक्ष पर तथा आकांक्षा राठौर, सानिया चौहान एवं देवेंद्र राठिया ने विपक्ष पे अपने-अपने विचार रखे।
वरिष्ठ वर्ग में से आरती मेहर, लीलाधर प्रजापति, हितेंद्र पांडे एवं विनोद डड़सेना ने पक्ष पर तथा विपक्ष पर पुष्पराज देवहरे, संतोष मिली ‘हेम’, गुलशन खम्हारी एवं अशोक डनसेना ने अपना विचार प्रस्तुत किया।
उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस का संचालन गुलशन खम्हारी एवं दो दिवस का संचालन काव्य कलश मंच की अध्यक्षा प्रियंका गुप्ता “प्रिया” ने किया तथा आभार प्रदर्शन काव्य कलश मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button