कलेक्टर पहुंचे अपनी आंगनवाड़ी केंद्र मकर संक्रांति पर बांटी मिठाईयां बच्चों से की मुलाकात

सतना ब्यूरो रिपोर्ट सतना /सुधीर शुक्ला
सतना 14 जनवरी 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्र की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं पर्यवेक्षण के लिए एडॉप्ट इन आंगनवाड़ी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में अब तक 970 आंगनवाडी केंद्र शासकीय अधिकारी जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन औद्योगिक संस्थान एवं समाजसेवी नागरिकों द्वारा गोद ली जा चुकी हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने स्वयं सतना शहर की नई बस्ती धवारी की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 57 को गोद लिया है। मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टर अपनी गोद ली हुई आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे। उन्होंने संक्रांति पर्व के अवसर पर बच्चों से मुलाकात की और बच्चों को लड्डू. टॉफी और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए। कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए और कलेक्टर से घुल-मिलकर बातचीत की। कलेक्टर श्री वर्मा ने बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर उनसे आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले नाश्ता और भोजन की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि आज उन्हें रोटी दाल और आलू की सब्जी भोजन में मिला है। आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों ने अपने चेहरे पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत मास्क भी लगा रखा था। कलेक्टर ने बच्चों को साफ सफाई से रहने की समझाइश दी। इस दौरान आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा ने भी जमीन पर बच्चों के साथ बैठकर घुल मिलकर बातें की और मिठाइयां वितरित की।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला शुक्ला और सहायिका माया देवी वर्मन ने कलेक्टर को बताया कि आगनवाड़ी केंद्र में 44 बच्चे दर्ज हैं। जिनमें एक-एक सैम और मैंम बच्चे हैं। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को मास्क, हाथ धुलाई और सोशल डिस्टेंस के प्रोटोकाल के बारे में बताएं। उन्होंने आंगनबाड़ी स्टाफ को बताया कि यह आगनवाड़ी केंद्र उनके द्वारा गोद ली गई है। और वह समय-समय पर अपनी आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के पास आते रहेंगे । इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.