
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र मे अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलवाने को लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव से मिली विधायक अंबा प्रसाद
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने दिन बृहस्पतिवार को राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं सार्वजनिक विभाग के माननीय मंत्री श्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात किया| अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों मे अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलवाने को लेकर माननीय मंत्री से आग्रह किया| बड़कागांव विधायक ने मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र कृषि बहुल क्षेत्र है एवं विधानसभा क्षेत्र के बड़कागांव, केरेडारी तथा पतरातु प्रखंड अंतर्गत अनेकों पैक्सो में वर्ष 2021-22 मे धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है जिसका प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित है| उक्त प्रखंडों में व्यापक धान क्रय केंद्रों मे धान अधिप्राप्ति नहीं होने के कारण किसानों को हो रही समस्याओं पर मंत्री रामेश्वर उरांव को अवगत कराया और बताया कि किसानों के धान को औने-पौने दाम में बिचौलियों को बेचने की नौबत आ गई है जिससे स्थानीय किसानों की स्थिति अति दयनीय होती जा रही है| इसीलिए किसान हित में यथाशीघ्र अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति केंद्र को खोला जाए| विधायक अंबा प्रसाद की बातों पर माननीय मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि शीघ्र अति शीघ्र किसानों की सुविधा हेतु धान अधिप्राप्ति से वंचित पैक्सों को धान खरीदारी हेतु स्वीकृत करें|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button