
पुलिस के रोके जाने पर होमगार्ड अभ्यार्थियों ने टोल प्लाजा पर डाला डेरा।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा व
हजारीबाग जिला के होमगार्ड अभ्यार्थी अपनी नियुक्ति को लेकर हजारीबाग समाहरणालय से उदय मेहता के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने के क्रम में अभ्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा चुट्टूपालु टोल प्लाजा के कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर रोक दिया गया। होमगार्ड अभ्यार्थियों को आजसू पार्टी का नैतिक समर्थन सदा मिल रहा है। अभ्यार्थियों को रोके जाने पर गिरिडीह सांसद आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी श्रीमती सुनीता चौधरी के निर्देश पर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो व आजसू छात्र संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो व अन्य पदाधिकारी टोल प्लाजा पहुंच अभ्यार्थियों के समर्थन में जुट गए। अभ्यार्थियों ने जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री आवास जाने देने को लेकर विनम्र आग्रह किया किन्तु प्रशासन ने कोराना गाइड लाइन का हवाला देकर अभ्यार्थियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। जिला प्रशासन के रवैए से आक्रोशित अभ्यार्थियों ने टोल प्लाजा पर ही डेरा जमा लिया है। अभ्यार्थियों ने कहा कि जबतक सरकार हमें नियुक्ति नहीं देती हम वापस लौटने वाले नहीं, सरकार हमें हमारा अधिकार दे,या फिर हमें मृत्यु दे।इस अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया कलावती देवी बबलू करमाली रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष मोहर लाल महतो प्रशांत महतो ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर महतो महेश करमाली करण कुमार महतो, मनोज कुमार, खेमलाल महतो विकास कुमार अमित दास मोहन सहित होमगार्ड अभ्यार्थी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button