
पुलिस पर हुए पथराव को लेकर बनवार में हुआ आम सभा, घटना को लेकर ग्रामीणों ने मांगी माफी
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
कुजू: पुलिस द्वारा सीसीएल तोपा परियोजना के बनवार खुली खदान में गत सोमवार की रात्रि अवैध कोयला चोरी के रोकथाम को लेकर चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान पुलिस पर हुए पथराव को लेकर बुधवार बनवार के नव प्राथमिक विद्यालय परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उमेश कुमार दास व संचालन शहाबुद्दीन रिजवी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के सिमरिया विधानसभा प्रभारी धर्मराज राम, शाहिद अली व महमूद आलम शामिल हुए। इस दौरान दोबारा इस तरह की घटना नहीं को लेकर ग्रामीणों को समझाया। साथ ही ग्रामीणों ने पथराव की घटना के लिए माफी मांगा। उल्लेखनीय हो कि रात्रि में कोयला चोरी रोकथाम को लेकर रामगढ़ एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में मांडू इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता, कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार सदल बल के साथ तोपा परियोजना के बनवार खुली खदान में छापामारी किया। छापामारी के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया था। सभा में गोविंदा, अमीन, जुगनू, लालू, अक्षय, राजू करकेट्टा, संदीप, सुरेश करमाली, मोतीलाल मुंडा, रमेश पहान, वाहिद अंसारी, अब्दुल रहीम, हसीब अंसारी आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button