
ट्रामा सेंटर रामगढ़ में स्थापित किए गए पीएसए प्लांट का माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ऑनलाइन उद्घाटन
ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ
रामगढ़: रामगढ़ शहर अंतर्गत पटेल चौक के समीप स्थित ट्रामा सेंटर रामगढ़ मे स्थापित किए गए 800 लीटर पर मिनट की क्षमता वाले पीएसए प्लांट का बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।
इस दौरान ट्रामा सेंटर रामगढ़ में माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, माननीय विधायक बड़कागांव सुश्री अंबा प्रसाद, उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किए जाने के उपरांत ट्रामा सेंटर रामगढ़ में माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी एवं माननीय विधायक बड़कागांव सुश्री अंबा प्रसाद द्वारा फीता काटकर पीएसए प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान माननीय विधायकों, उपायुक्त उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को ड्राई रन करते हुए पीएसए प्लांट के संचालन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। मौके पर उन्होंने सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति हेतु 24 * 7 स्टैंडबाई मोड पर रहने का निर्देश दिया वही उद्घाटन के पूर्व माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के मद्देनजर ट्रामा सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध कोरोना बेड, स्वास्थ्य उपकरण एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में कई निर्देश दिए। वहीं माननीय विधायक बड़कागांव सुश्री अंबा प्रसाद ने भी ट्रामा सेंटर के माध्यम से संक्रमित मरीजों के उपचार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ पूरी तरह से तैयार है इसी कड़ी में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा ट्रामा सेंटर रामगढ़ में 840 लीटर पर मिनट की क्षमता वाले पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया है जिसके माध्यम से किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति के दौरान ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधियों, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button