
छत्तीसगढ़ के राजधानी में कोरोना का हुआ विस्फोट
राज्य ब्यूरो जतिंदर पाल सिंह
रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। रोजाना 0.82 प्रतिशत की औसत से संक्रमण का दर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 17 फीसदी के पार हो गया।
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1454 नए मरीज मिले। वहीं संक्रमण दर 17.90 प्रतिशत दर्ज किया गया। बता दें कि बीते पांच दिनों से 4.13 फीसदी संक्रमण दर बढ़ा है। वहीं एक ही दिन में संक्रमण दर साढ़े तीन गुना बढ़ा है। रायपुर में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 7266 हो गई है।
बताया जा रहा है कि रोजाना सामने आ रहे मामलों में तेजी से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। गौरतलब है कि रायपुर में ओमिक्रॉन मरीज की पुष्टि हुई है। चार मरीजों में स्वास्थ्य मंत्री का भी नाम शामिल है। हालांकि राहत की खबर यह है कि सभी अब ठीक हो चुके है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button