बलौदाबाजार कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन भी कोरोना से संक्रमित!

जांजगीर चांपा रोहित कुमार आजाद की रिपोर्ट

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। बलौदाबाजार कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने ट्रूनाट विधि से आज सवेरे कोरोना की जांच कराई। हालांकि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे। सर्दी, खांसी,बुखार अथवा अन्य कोई परेशानी नहीं थी। एहतियातन उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। कलेक्टर सुनील जैन ने उनसे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों एवं अधिकारियों से कोरोना जांच करा लेने की अपील की है। कलेक्टर सुनील जैन दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए है। इसके पहले अप्रैल 2021 में भी कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्हें कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।
​​​​​ छत्तीसगढ़ में कोरोना की बात करे तो 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 4 मौतें हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 479, राजनांदगांव 237, बालोद 36, बेमेतरा 10, कबीरधाम 9, रायपुर 1185, धमतरी 20, बलौदाबाजार 49, महासमुंद 33, गरियाबंद 15, बिलासपुर 459, रायगढ़ 342, कोरबा 426, जांजगीर-चांपा 207, मुंगेली 15, जीपीएम 18, सरगुजा 79, कोरिया 67, सूरजपुर 40, बलरामपुर 21, जशपुर 162, बस्तर 54, कोंडागांव 12, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 28, कांकेर 38, नारायणपुर 11, बीजापुर 37, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1027433 मरीज मिले हैं। जिसमें से 994592 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19222 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13619 मौतें हो चुकी हैं।
पूर्व आईएएस और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव ओपी चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा है की मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और कोरोना के मुझे लक्षण भी हैं। अतः गत दिनों मेरे सम्पर्क में आये सभी साथियों से आग्रह है कि वे अपना टेस्ट जरूर करवा लें और अपना ध्यान रखें। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। कोरोना के लक्षण मिलने पर उन्होंने शनिवार को अपना RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिया था। रात में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें सर्दी, बुखार की शिकायत थी। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर घर पर ही आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा है की कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने पर आज मैंने अपनी कोविड जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है और चिकित्सकों के निर्देश पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि विगत दिनों में जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आये हैं वह सभी कृपया अपनी कोविड जांच करवाएं। मैं आप सभी से भी निवेदन करता हूँ कि कोरोना संक्रमण से बचने के सुरक्षा उपाय जरूर अपनाएं और नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें।
छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मंत्री गुरु रूद्र कुमार के साथ स्टाफ के 8 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। विधायक धनेंद्र साहू भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। भाजपा के पूर्व विधायक और रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए अतः आप सभी देशवासियों को🙏 जोड़कर निवेदन है कि इस वैश्विक कोरोना महामारी घर से बाहर नहीं निकले । 2 गज दूरी मास्क है जरूरी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.