
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चुक के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने काला पट्टी लगाकर जताया विरोध
जिला ब्यूरो रामगढ
रामगढ़। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वधान में शहर के थाना चौक स्थित अंबेडकर पार्क में मौन धरना दिया गया। मौन धरना के उपरांत राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में हुई सुरक्षा में चूक मामले का जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री पंजाब दौरे में थे और कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से जाना था, लेकिन हाईवे पर उनके काफिले को रोकने के लिए असामाजिक तत्व का एक दल प्रदर्शन करने लगा। जिसके कारण 20 मिनट तक हाईवे पर ही रुकना पड़ा। जिस हाईवे पर वे रुके थे वहां से पाकिस्तान की सीमा मात्र 10 किलोमीटर दूरी थी, ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता था। ऐसी परिस्थितियों में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने के कारण प्रधानमंत्री को अपनी यात्रा स्थगित कर वापस दिल्ली लौटना पड़ा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चुक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन में कहा है कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा उपलब्ध कराना संबंधित राज्य सरकार का दायित्व होता है। बावजूद इस तरह की घटना घटना निंदनीय है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। प्रावधानों के मुताबिक पंजाब सरकार को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रधानमंत्री प्राप्त हुई इस तरह की घटना की निंदा करता है और मांग करता है कि इस घटना की जांच कर दोषी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह मामला किसी पार्टी या दल से जुड़ा नहीं है, या मामला देश के प्रधानमंत्री के पद की गरिमा से जुड़ा है और इस पद पर बैठने वाले व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए और यह देश की अस्मिता का सवाल है। मांग करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मौन धरना में अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रेम रविदास भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि शामिल।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button