
रामगढ़ थाना पहुंचे एसपी केस डिस्पोजल, वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
रामगढ़। एसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को रामगढ़ थाना पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम एसपी ने थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार से थाना में लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही शहर की विधि व्यवस्था की जानकारी लिया। शहर की शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर सजक और सतर्क रहने की बात कही।
लंबित कांडों का अवलोकन, वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश
थाना परिसर में एसपी प्रभात कुमार ने थाना में लंबित कांडों का अवलोकन किया। जिसके बाद उन्होंने केस डिस्पोजल पर विशेष फोकस रखने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित कुर्की जब्ती के साथ वारंटियों पर कार्यवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने थाना में पदस्थापित सभी अधिकारियों से बारी बारी से मिलकर उन्हें कई निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को गश्ती के अलावे उनके पास लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
संदिग्धों पर रखे नज़र, सूचना पर करें कार्यवाई
केस रिव्यू के बाद एसपी श्री कुमार ने कहा कि संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखे और उनपर कार्यवाई करे। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाई करे। जनता के साथ बेहतर व्यवहार रख उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button