
मजदूर किसान संघ डेली मार्केट रामगढ़ कैन्ट के.साथ भारतीय जनता पार्टी खड़ी है- प्रवीण मेहता
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रामगढ़ छावनी परिषद के सीइओ के सर्वदलीय बैठक के.बहाने अपने निर्णय को जबरदस्ति मनवाने का एक कुटनीतिक चाल बताया.। यदि वो वास्तव में पुरानी सब्जी मंडी की समस्या का समाधान करने के प्रति इमानदार होते तो किसान आंदोलनकारियों से तुरन्त वार्ता करते। आखिर ताला तोड़ने की नौबत क्यों आयी.। जिस कोविड. का बहाना बनाकर सब्जी मंडी को फुटबॉल ग्राउण्ड मे स्थानांतरण किया गया था उस वक्त भी किसानों को स्पष्ट कह देना चाहिए था कि अब सब्जी मंडी नये निर्माण स्थल पर ही किया जायेगा ।
उनका यह कहना कि किसानों को आगे कर तीन चार ठेकेदारों व थोक विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए आन्दोलन किया जा रहा है स्वयं मे ही हास्यास्पद है । यदि ऐसा होता तो वो क्यों किसान आन्दोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया था.। सब कुछ लूटा के होश में आये तो क्या हुआ । अपनी ढफली अपना राग दरबारी अलाप ।आमजनों में यह आक्रोश है कि
जब से यह सीइओ आये हैं रामगढ़ छावनी क्षेत्र की जनता पानी औऱ स्वछता के लिए त्राहिमाम कर रही है । इनके रहते छावनी की जनता का कोई भला नहीं हो सकता है ।
भारतीय जनता पार्टी मजदूर किसान संघ डेली मार्केट रामगढ़ कैंट, के साथ खड़ी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button