
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंध कर्मी महासंघ का आज 42 वें दिन भी जारी रहा धरना कार्यक्रम
संवाददाता /दशरथ विश्वकर्मा
राँची :स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंध कर्मचारी महासंघ झारखंड, रांची के बैनर तले झारखंड प्रांत के सभी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर्मी गन का लगातार 42 वा धरना प्रदर्शन कर रहे है।
इसी क्रम में SBM(G) कर्मियों ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया उक्त प्रार्थना सभा में *इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना*
जैसे प्रार्थना गीत गाये जिसके माध्यम से सभी कर्मियों ने आगे के आंदोलन को लेकर खुद में ऊर्जा का संचार किया। आंदोलनकारी कर्मी प्रभावती तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अपने आंदोलन का 42 वा दिन है इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से ना मुख्यमंत्री ना मंत्री और ना ही विभागीय व्यवस्था की ओर से हमारी सुधि लेने के लिए आ रहे हैं
इतने दिनों की तपस्या में तो भगवान भी नजदीक आ जाते किंतु झारखंड सरकार की कुंभकरण की नींद अभी भी नहीं टूटी है।
एसबीएमजी कर्मी संघ के शिष्टमंडल से सचिव महोदय ने मिलने से किया मनाज़
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कर्मचारियों का शिष्टमंडल आज नेपाल हाउस स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव के साथ वार्ता करने के लिए स्वैच्छिक रूप से गए थे किंतु सचिव महोदय के द्वारा शिष्टमंडल को मिलने का समय तक नहीं दिया गया जानकारी देते हुए शिष्टमंडल के सदस्य रोमा कुमारी ने बताया कि सचिव महोदय अपने विभागीय लोगों से लगातार मिल रहे थे किंतु शिष्टमंडल के साथ मिलने का समय उनको नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि एसबीएमजी कर्मी लगातार 42 दिनों तक राजभवन के समीप सड़क पर बैठे हैं कोई सुधि लेने नहीं आ रहा है इसी क्रम में आज हम लोग सचिव महोदय से स्वैच्छिक रूप से ही मिलने के लिए आए थे लेकिन मिलने के लिए उनका समय नहीं मिलना प्रशासनिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा करता है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंध कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुमन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के तरफ से लगातार विभाग के साथ वार्ता करने का प्रयास किया जा रहा है किंतु विभाग स्तर से एसबीएमजी कर्मियों के साथ वार्ता नहीं की जा रही है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कर्मचारियों की सुधि नहीं लिया जाना कहीं ना कहीं अनुबंध कर्मियों के अपमान है
मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी जयंत कुमार राहुल कुमार रोमा कुमारी चीकू पंडित स्वीटी कुमारी शशि कुमार आशीष यादव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button