
उप विकास आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कि जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा
ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ
रामगढ़: शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने रामगढ़ जिले में आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं के रिक्त पदों की जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करते हुए सभी पदों पर आंगनवाड़ी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने वर्तमान में रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों तथा महिला सुपरवाइजर्स से जिन प्रखंडों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है के माध्यम से बच्चों तथा महिलाओं को मिल रहे लाभ की जानकारी ली।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में चारदीवारी व्यवस्था की जानकारी लेते हुए जिन केंद्रों में चारदीवारी की व्यवस्था उपलब्ध है में किचन गार्डन का निर्माण करते हुए उन के माध्यम से महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से हो रहे कार्यों की प्रखंड वार समीक्षा करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में सैम तथा मैम बच्चों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वही उप विकास आयुक्त ने एमटीसी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए उन की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों को लाभ देने के उपरांत नए लाभुकों का चयन कर उन्हें भी लाभ देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध गैस कनेक्शन की समीक्षा करते हुए जिन आगनबाड़ी केंद्रों में अब तक गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है उनमें गैस कनेक्शन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
इन सबके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला सुपरवाइजर को शत प्रतिशत आंगनबाड़ी कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने एवं उनके माध्यम से संबंधित क्षेत्र में प्रत्येक योग्य व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, मैनेजर आईटी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला सुपरवाइजर्स सहित अन्य उपस्थित थे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button