डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में ऑक्सीजनयुक्त बेड, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व अनिवार्य दवाओं की व्यवस्था दुरुस्त करें:- उपायुक्त

खूंटी ब्यूरो  रिपोर्ट

कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने एवं संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने निरीक्षण कर चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने के निर्देश दिए। ताकि मरीजों को चिकित्सीय उपचार हेतु उचित सुविधा मुहैया कराई जाय। इसी के निमित्त आज उपायुक्त ने MCH अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया तथा मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार से अवगत हुए। औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा नॉर्मल बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है। आगे उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं/सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार दिया जा सकें। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों/सफाई कर्मियों की स्तिथि की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल में दवा की उपलब्धता की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावा उपायुक्त ने अस्पताल की नियमित साफ सफाई एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने ट्रूनेट एवं डी-डाइमर टेस्ट भी बढाने के निर्देश दिए।

*कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है:- उपायुक्त…*

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला अंतर्गत सभी कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड, ऑक्सिजन कॉन्सेंटरेटर व अनिवार्य दवाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अस्पतालों में उपलब्ध सभी संसाधनों को इंस्टॉल कर तैयार मोड में रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि व्यवस्थित तरीके से कार्यों को संचालित किया जा सके।

*MCH अस्पताल का निरीक्षण कर उपायुक्त ने आधारभूत संरचनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया…*
===================

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की चिकित्सीय जांच हेतु खूंटी जिले में उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने मरीजों से बात-चीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की चिकित्सीय जांच हेतु खूंटी जिले में उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि इलाजरत कोविड संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने तथा सभी मरीजों को ससमय भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली जिम्मेवारी है।
अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन की टीम 24×7 सक्रिय है।

==========================

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.