
जंगली हाथियों ने विधालय का दरवाजा तोड़ा व धान खाया
संवाददाता
दुलमी।दुलमी प्रखंड के कुलहि पंचायत अंतर्गत बम्हनी गांव में शनिवार सुबह दो जंगली हाथियों ने विधालय के दरवाजा को तोड़ा तत्पश्चात मेघनाथ भोगता के खेत में लगे फसल को रोंद दिया ।और धन खाया।मालूम हो कि गत दो तीन दिनों से हाथियों का आवा गमन होते रहता है । शाम होते ही गांव में आ धमकता है।जिसके कारण लोगों में भय व्याप्त है।इसकी सूचना कांग्रेस नेता अजय भोगता को मिला तो उन्होंने घटना स्थान पहुंच कर तुरंत संबंधित विभाग को दूरभाष से जानकारी दिया तथा क्षति पूर्ति की मांग करते हुए गांव में लाइट की व्यवस्था कराने कि मांग किया।मौके पर दिनेश गंझू,चमन गैंझू,जगतू मुंदादी कई ग्रामीण शामिल थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button