लायंस क्लब ने लगाया निःशुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर

ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ
भुरकुंडा। उत्सव मैरेज हाॅल में शनिवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्यकर्मी हृदय, जगत, कपील, जस्निता, रेशमा व मनीष द्वारा लगभग 80 लोगों के आंखों की जांच की गई। जिसमें 41 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाये गये। शिविर में नेत्र जांच के अलावा बीपी, शूगर सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गई। साथ ही लोगों को उचित परामर्श दिया गया। क्लब के लोगों ने बताया कि जांच में पाये गये मरीजों का 7 फरवरी को उचित माध्यम द्वारा निरामया अस्पताल कोकर रांची ले जाया जाएगा। जहां मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, सचिव निर्मल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, डाॅ. राजेंद्र महतो ने कहा कि कोरोना गाईडलाइन के तहत ही मरीजों का आॅपरेशन होगा इसलिए जरूरत पड़ने पर तारीख में फेर-बदल हो सकता है। लोगों से अधिक जानकारी के लिए मो. 9631465521 पर संपर्क करने की बात कही गई है। मौके पर राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। शिविर को सफल बनाने में इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन मुमताज आलम, क्लब के पूर्व अध्यक्ष विजयंत कुमार, अशोक सिन्हा, संजय सिंह, रेवती रमण शर्मा, विजय वर्णवाल, सहित राज नर्सिंग होम के चाहत, नीतू अर्चना, संगीता, मो. युसूफ अंसारी आदि का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.