
सीसीएल सिरका के बंद पड़े आउटसोर्सिंग अवैध खनन स्थल का गिरा चाल, एक महिला गंभीर, दो घायल!
संवाददाता
गिद्दी। सीसीएल सिरका परियोजना की बंद पड़ी आउटसोर्सिंग खदान में अवैध खनन कर रहे ग्रामीणों पर अचानक शुक्रवार को भरभरा कर चाल गिर पड़ा. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि एक पुरुष और एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. आनन फानन में प्रबंधन और पुलिस से बचने के लिए अवैध खनन कर रहे उनके साथी घटना के बाद इलाज के लिए बाहर लेकर भाग गए. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि घटना के दौरान चाल के अंदर 5 लोग घुसकर कोयला काटकर निकालने का काम कर रहे थे. जबकि इस संबंध में सीसीएल सेफ्टी ऑफिसर कामेश्वर महतो से घटना के संबंध में पूछने पर बताया कि सिरका खदान के पास चाल धंसने की सूचना पर खोजबीन की जा रही है. लेकिन अभी तक चाल धंसने की पुष्टि नहीं हो पाई है. इधर अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सीसीएल सिरका सुरक्षा विभाग के प्रभारी रमेश राउत ने कहा कि सिरका खदान के पास कहीं भी चाल नहीं धंसा है. और किसी के भी हताहत होने की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। जबकि सूत्र बताते हैं कि जब बंद आउटसोर्सिंग खदान में चाल तेज आवाज के साथ गिरी,तब अंदर घुस कर 5 लोग कोयला निकालने का काम कर रहे थे. जिनमें 3 लोग चाल के मुहाने पर खड़े थे. जैसे ही चाल तेज आवाज के साथ गिरी. लोग आनन-फानन में बचने का प्रयास करने लगे. जिसमें एक महिला को गंभीर चोटें आयीं हैं जबकि दो और लोगों को चोटें आयीं हैं. जबकि दो अन्य लोग बाल-बाल बचे. अपने साथ अवैध खनन करने पहुंचे ग्रामीण कोयला ले जाने के लिए अपने साथ बोरा लेकर आए थे साथ ही खाने की थाली भी लेकर ग्रामीण पहुंचे थें. जो उक्त स्थल के पास पड़े हुए हैं. जिससे साफतौर पर पता चलता है कि घटना तो घटी है. इधर आउटसोर्सिंग सिरका में चाल धंसने की सूचना के बाद सिरका परियोजना प्रबंधन ने खुली खदान से डोजर का मुंह घटनास्थल की ओर मोड़ दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए चाल धंसे आउटसोर्सिंग स्थल के आस-पास डोजरिंग करवा घटना के तथ्य को छुपाकर लीपापोती करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जो सीसीएल के कार्य प्रणाली सेफ्टी और सुरक्षा विभाग की लापरवाही और घटना को दबाने का प्रयास करने की ओर इंगित कर रहा है. लोग बताते हैं कि आउटसोर्सिंग स्थल के आस-पास आधा दर्जन अवैध खनन स्थल बनाए गए हैं. जिससे अगल बगल के ग्रामीण अहले सुबह सर हीं अवैध खनन करने के लिए चाल के अंदर घुस कर कोयला निकाल कर ले जाने का काम करते हैं. इसे बंद कराने के लिए प्रबंधन द्वारा कभी भी कारगर कदम नहीं उठाया जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button