
आदीवासी एसआईएस सुरक्षाकर्मी के साथ भेदभाव
संवाददाता रामगढ
वेस्ट बोकारो (घाटो)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत टाटा कंपनी में तैनात आदीवासी,हरिजन एसआईएस सुरक्षा कर्मी के साथ भेदभाव का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में संथाल उपेल क्लब के सदस्यों में रोष है। इस बाबत पर संथाल उपेल क्लब के द्वारा वेस्ट बोकारो ओपी मे आवेदन दिया गया है। जिसमे कहा गया है कि बीते दिन एसआईएस सुरक्षाकर्मी संतु हेम्ब्रोम एवं शंकर तुरी को ड्यूटी से बैठा दिया गया था। संथाल उपेल क्लब की पहल के बाद कुछ दिनों बाद इन्हे ड्यूटी जॉइनिंग करा दिया गया। लेकिन एसआईएस सिक्योरिटी के सुपरवाइजर इन लोगों के साथ गलत तरीका से ट्रीट करने के साथ मानसिक उत्पीड़न एवं जातिसूचक अभद्र गाली भी इनके द्वारा दिया जाता है। अभीलंब एसआईएस सिक्योरिटी के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया जाए एवं इन दोनों के ऊपर एसटी एवं एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। अन्यथा संथाल उपेल क्लब के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button