
जेएसपीएल फाउंडेशन ने किया कंबल वितरण!
रिपोर्ट रामगढ
भुरकुंडा। जेएसपीएल अपने निगमित सामाजिक कार्यों के तहत अपने क्षेत्र बलकुदरा, देवरिया, कुरसे, लबगा, तालाटांड़ एवं जयनगर पंचायत के ऐसे बूढ़े-बुजुर्ग जिनका कोई सहारा नहीं है एवं कोतो पंचायत के बिरहोर जनजाति के लोगों को स्वास्थ्य, सूखा राशन एवं अन्य जरुरी मदद देती आ रही है। इसी परियोजना के तहत बुधवार को बढ़ते हुए ठण्ड को देखते हुए कुल 48 परिवारों के बीच जेएसपीएल फाउंडेशन ने कम्बल का वितरण कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। गरीब-जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करते हुए जेएसपीएल के प्लांट प्रमुख संजय सिन्हा ने कहा की प्लांट के आसपास में रहने वाले समाज के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सुविधा एवं मदद की जायेगी। मौके पर सीएसआर प्रबंधक अनुराग सिंह, रश्मिता दास, फुलेश्वर महतो, रीना देवी, सुक्रो कच्छप, छोटू बिरहोर, अर्जुन बिरहोर, लुल्हि देवी, सालो देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button