
बारह सूत्री मांग को सीसीएल प्रबंधन शीघ्र पूर्ति करें, नहीं तो संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा होगा आंदोलन: मदन महतो
ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ
वेस्ट बोकारो (घाटो)। बीते 29 दिसंबर को संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा झारखंड उत्खनन परियोजना पदाधिकारी को बारह सूत्री मांगो को लेकर पत्र सौंपा गया था। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर परियोजना प्रबंधन की ओर से किसी भी मांग को पूर्ति नहीं किया गया। परियोजना पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में परियोजना कार्यालय में बुधवार को बैठक किया गया। बैठक में प्रबंधन की ओर से मांग पत्र में वर्णित विषयों पर संतोषजनक वार्ता नहीं होने के कारण संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा जोरदार विरोध किया गया एवं अलग से बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया। मौके पर मौजूद एजेकेएसएस क्षेत्रीय अध्यक्ष मदन महतो ने कहा कि लईयो ओर झारखंड कोलियरी की आवासीय को मरम्मत, नालियां एवं गार्वेज की सफाई,लईयो में अस्थाई पानी की व्यवस्था, पीट ऑफिस से लईयो तक रोड की पक्की व्यवस्था, आउट सोर्सिंग मजदूरों के द्वारा कंपनी की मशीनों को मेंटेनेंस नहीं किया जाए, रविवार के दिन उत्पादन एवं कोयला का संप्रेषण किया जाए, कामगारों को पद के अनुसार उसे काम पर लगाया जाए, कोयला का संप्रेषण सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही उठाव किया जाए, अस्पताल में फार्मासिस्ट एवं ड्रेसर का व्यवस्था किया जाए, सिविल इंजीनियर का स्थाई व्यवस्था यूनिट में किया जाए, लईयो एवं झारखंड कोलियरी की कॉलोनियों में रोड का कालीकरण किया जाए, श्रमिक क्लब की व्यवस्था किया जाए, आउटसोर्सिंग द्वारा उत्पादन नहीं किया जाए जैसे मांगो को संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा झारखंड उत्खनन परियोजना प्रबंधन के समक्ष रखा। प्रबंधन के उदासीन रवैया से यहां के मजदूर नाखुश हैं। यदि प्रबंधन मांगे शीघ्र पूर्ति नहीं करती है तो संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा झारखंड उत्खनन परियोजना में आंदोलन किया जाएगा। जिसका सारा जवाबदेही परियोजना प्रबंधन का होगा। मौके पर यूसीडब्ल्यूयू क्षेत्रीय सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह,सीसीएल, सीकेएस जेपी राणा,बद्री सिंह,सकलदेव कुमार,मनोज कुमार महतो,राजकुमार साव,प्रभाष चन्द्र मिश्रा,पप्पू,रामबली चौहान,किशोर रजवार तथा अन्य गण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button