
नई नियुक्ति प्रक्रिया के विरोध में एसबीएमजी कर्मियों ने कराया सामूहिक मुंडन!
संवाददाता दशरथ विश्वकर्मा /झारखंड ब्यूरो
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत झारखंड राज्य में कार्यरत 522 कर्मी लगातार राजभवन के समीप सड़क पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है।
सरकार के द्वारा अभी तक आंदोलनकारी कर्मियों के साथ वार्ता करने की पहल नहीं की जा रही है।
एक तरफ सरकार अनुबंध कर्मियों के सड़क में चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त करते हुए वार्ता करने के लिए आगे बुलाते है दूसरी ही तरफ वार्ता करने के लिए सरकार के सारे द्वार बंद नजर आते हैं।
एसबीएम कर्मी संघ के महासचिव कौसर आजाद ने जानकारी देते हुए बताया की अभी तक सरकार ने वार्ता करने से संबंधित विषयों पर कोई पहल नहीं की है जबकि संघ की ओर से लिखित रूप से अपनी समस्या के समाधान के लिए वार्ता करने हेतु मुख्य सचिव एवं सचिव को आवेदन दिया गया है।
सरकार के द्वारा लगातार एसबीएमजी कर्मियों की आवेहेलेना करने के विरोध में आज आंदोलनकारी कर्मी विरोध स्वरूप सामूहिक रूप से अपना मुंडन कराया एवं सरकार के समक्ष अपनी विरोध दर्ज की।
मुंडन कराने वाले कर्मी में सुशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार 37 दिनों से चल रहे आंदोलन के बावजूद सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का सुधि नहीं लिया जाना अपने आप में एक विरोधाभास है सरकार के इसी नीति के विरोध में आज हमने अपना मुंडन कराया और एक संदेश सरकार को दिया है कि आप अभिलंब हमारी समस्याओं का समाधान के लिए आगे आए।
SBM(G) कर्मी गोपाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने यह मुंडन हेमंत सरकार के निरंकुश नीति के वजह से उठाया है जब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लिखित रूप से स्पष्ट निर्देश दिया है कि नई नियुक्ति का यह तात्पर्य नहीं है कि पूर्व से कार्यरत कर्मी को हटा दिया जाए इस विषय को सरकार क्यों छुपा रही है।
SBM(G) कर्मी विकास कुमार ने मुंडन करने के उपरांत बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री चुनाव के पूर्व अनुबंध कर्मियों के सेवा शर्तों में सुधार करने का वचन दिया था किंतु जैसे ही वे राज्य की सत्ता पर आसीन हुए अपने बातों को भूलकर वादाखिलाफी कर रहे हैं आज अनुबंध कर्मी सड़क पर हैं इनसे बात करने के लिए सरकार तैयार नहीं है
संघ अध्यक्ष सुमन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंडन कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी कर्मी सरकार के समक्ष अपनी विरोध दर्ज कर रहे हैं और सरकार को चाहिए की अनुबंध कर्मियों की सेवा शर्तों में सुधार करते हुए एव्म् केंद्र सरकार के निर्देश का पालन करते हुए अभिलंब हम सभी कर्मियों का समायोजन का कार्य करें
सामूहिक मुंडन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितेश कुमार सुमन मिश्रा कौशर आजाद,अनुज श्रीवास्तव, आशीष यादव, पिनाकी घोष ,सुनीता कुमारी, सोनी कुमारी समेत तमाम 100से अधिक संख्या एसबीएमजी कर्मी उपस्थित हुए
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button