
आईजे मेहरा मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट का चैम्पियन बना आरसीसी, खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
भुरकुंडा। भदानीनगर के आईएजी मैदान में चल रहे आईजे मेहरा मेमोरियल ए डिवीजन जिला क्रिकेट टुर्नामेंट का मंगलवार को टीआरसीसी कुजू बनाम आरसीसी के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार, जिला परिषद सदस्य रामफल बेदिया, मुखिया प्रतिनिधि आनंद दुबे, आरसीए के संरक्षक सह प्रायोजक रमन मेहरा, आरसीए अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, अरुण कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, आरसीए के संयुक्त सचिव वीरेंद्र प्रसाद पासवान, सहसचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह, सदस्य गिरधारी गोप आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले वल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में टीआरसीसी की टीम 34.4 ओवर में 160 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। टीम की ओर से रंजीत 36, विकास 31 रन बनाए। आरसीसी की तरफ से वहाब राजा ने 4 एवं रमेश ने तीन विकेट लिये। जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसी ने 22.4 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मौके पर अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीम को विनर और रनर ट्राॅफी व मेडल देकर पुरस्कृत करते हुए कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन खेलों में कैरियर बनाया जा सकता है। पारितोषिक वितरण के दौरान अतिथियों द्वारा आरसीए अंडर 14 के चैम्पियन आरसीसी व उपविजेता बिंदास क्रिकेट क्लब को भी ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं शांति देवी जैन ममोरियल अंडर- 16 के विजेता आरसीसी, उपविजेता वाईसीसी सौंदा भुरकुंडा को पुरस्कृत किया गया। जबकि गोपी साहू मेमोरियल बी डिविजन के विजेता टीआरसीसी व उपविेजता वाईसीसी सौंदा भुरकुंडा की टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका रवि मुंडा एवं पोंटिंग ने निभाई। मौके पर पवन कुमार साव, महेंद्र राणा, कोच पंचित महतो, उपेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button