
करोना फिर से कहर बरसाने लगा दिखने लगा असर
राज्य ब्यूरो जतिंदर पाल सिंह
करोना का असर फिर से दिखने लगा है ,फिर पुरानी गति से बढ़ने लगा । हर जगह से करोना के बारे सुनाई देने के साथ-साथ करोना के मरीज भी दिखने लगे हैं,और फिर से जगह को प्रतिबंधित मार्ग किया जा रहा है। शासन-प्रशासन सोचने पर मजबूर हो गई है ।लॉकडाउन के असर फिर दिखने लगे हैं, मगर एक बात समझ में नहीं आती कि क्या विचार किया जा रहा, क्या मृत्यु की तरफ बढ़ते लोगों को देखने के बाद कदम बढ़ाए जाएंगे, क्या मृत्यु दर जब बढ़ने लगेगी तब कदम उठाएगी सरकार । जब नजर आने लगे हैं ,करोना के असर दिखने लगे हैं ,तो क्यों नहीं तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं। आज भी वही भीड़ भाड़ चहल-पहल बगैर मास्क के लोग दिखाई दे रहे हैं ।बेखौफ घूमते हुए लोग नजर आ रहे हैं, क्यों नहीं पूरी तरीके से प्रतिबंधित व कुछ समय के लिए लॉकडाउन लगाया जाता ।क्यों कुछ अनहोनी होने का इंतजार किया जा रहा है ।इस खबर के द्वारा शासन प्रशासन को अवगत कराना है, कि कृपया इस पर ध्यान दें , और कुछ अनहोनी जो कि शुरुआत हो चुकी है उसे रोके और सुनने में भी आ रहा है , कि तीसरी लहर पहले से भी तेज असर दिखाती है तो इन सब पर विशेष ध्यान देवें और जन नागरिकों को जागरूकता लाएं , और बच्चों को बाहर ना निकलने देवें। आज सब को खुद जागरूक होना पड़ेगा अपना बचाव खुद करना पड़ेगा । आपसे आपका परिवार जुड़ा है और जुड़ा है पूरा समाज तो सबके भले के लिए और इस करोना की महामारी से लड़ने व रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है, और सरकार से गुजारिश है की तत्कालिक कोई कदम उठाए जिससे यह लहर के प्रकोप से बचा जा सके ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button