
रांची से तस्करी कर बिहार भेजे जा रहे हैं शराब को कुजू पुलिस ने पकड़ा
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट / उमेश सिन्हा
कुजू । तस्करी कर रांची से बिहार भेजे जा रहे शराब की बड़ी खेप को कुछ जो पुलिस द्वारा पकड़ा गया। उनकी उपलब्धि पर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार समेत पूरी टीम को बधाई दिया है। इस मामले को लेकर रामगढ़ एसडीपीओ ने कुजू ओपी परिसर में प्रेस वार्ता की। जहां एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रांची से तस्करी के लिए भारी मात्रा में शराब की खेप बिहार भेजा जा रहा है। जिसकी सूचना के बाद ओपी प्रभारी अवधेश कुमार नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जिसके बाद कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार एवं सअनि शहनवाज खान समेत पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने भोजपुर फोरलेन सड़क के पास चेकनाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पिकअप वैन संख्या जेएच10सीडी0586 को रुकने का इशारा किया गया। जहां अंधेरे का फायदा उठाते हुए वैन सवार शराब तस्कर व चालक वैन को छोड़कर फरार हो गये। उक्त वाहन पर अरिष्टोक्रेट प्रीमियम की 375 एमएल वाली बोतलों से भरी 40 पेटियां एवं 180 एमएल वाली बोतलों की 21 पेटियां बरामद की गई। जब्त कुल 1968 बोतल शराब की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जा रही है। वही जब्त शराब की जांच के लिए रामगढ़ सैंपल भेजा गया है। मौके पर एसडीपीओ सहित कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार, सअनि शहनवाज खान, उमेश शर्मा आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button