
प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित…
चांपा रिपोर्ट अमनप्रीत सिह भटिया
चाम्पा – श्री साँई नाथ जन सेवा समिति के स्थापना दिवस के अवसर में राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन विगत दिनों भिलाई में किया गया, जिसमे जिले के उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिये प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि यह संस्थान गौसेवा हो या रक्तसेवा या विभिन्न सेवाएं सदा निस्वार्थ भाव से करते रहे हैं। प्रयास सेवा संस्थान चाम्पा को निरंतर रक्तसेवा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सम्मान भी प्रदान किया जा चुका है।
भिलाई के इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के कई उत्कृष्ट सामाजिक संस्थानो को सम्मानित किया, जिसमे प्रयास सेवा संस्थान को चुना जाना सभी कर्मठ रक्तविरों का सम्मान है।
इस सम्मान से संस्थान के सभी सदस्यों में हर्ष का माहौल है और निश्चित ही इस सम्मान संस्थान से सभी रक्तविरो व सदस्यों में नव-ऊर्जा संचार हुआ है।
इस अवसर पर प्रयास सेवा संस्थान ने ॐ साईं नाथ जनसेवा समिति भिलाई के संस्थापक जी.माधब राव जी व पूरी टीम को आभार व साधुवाद ज्ञापित किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button