
हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में नामांकन को मिली स्वीकृति; सांसद जयंत सिन्हा जी के प्रयास हुए सफल
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड/उमेश सिन्हा
माननीय हज़ारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति श्री जयंत सिन्हा जी हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करवाने हेतु काफी समय से प्रयासरत थे। उन्होंने इस विषय में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। हर्ष का विषय है कि हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के नामांकन हेतु स्वीकृति दे दी गयी है। अब जल्द ही सत्र 2021-22 के लिये 100 सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा।
श्री जयंत सिन्हा जी ने इसके साथ ही झारखण्ड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव व हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की। उन्होंने उनसे कहा है कि मेडिकल कॉलेज में शिक्षा संकायों, सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकताओं को पूर्ण रखना होगा ताकि अगले सत्र में भी नामांकन प्रक्रिया सुचारू और निर्बाध रूप से हो सके।
श्री जयंत सिन्हा जी ने कहा कि हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज को नामांकन की स्वीकृति मिलना अत्यंत हर्ष का विषय है। हज़ारीबाग से विद्यार्थी अब स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को सभी सुविधाएं दिलाने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूँ। इस अवसर पर उन्होंने हज़ारीबाग की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button