
इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर -14 ग्रुप ए का तीसरा मैच जीता
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
रामगढ़। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इंटर डिस्टिक अंडर फोर्टीन ग्रुप ऐ का आज तीसरा मैच गढ़वा बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें गढ़वा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40 ओवर के मैच में 33.4 ओवर मे 94/10 विकेट गंवाकर बनाई। जिसमें गढ़वा के आकाश कुमार ने 31 रन आर्पित 26 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया ।रामगढ़ की ओर से कुमार निखिल 6ओवर मे4 मेडन ओवर किया। मात्र 3 रन दे कर 4 विकेट लिया एवं शिवम शर्मा 7,4 ओवर मे 2 मेडन ओवर किया और 22 रन दे कर 3 विकेट लिये। हर्ष कुमार भुइया, हर्षित कुमार महतो, आशीष कुमार साव ने एक-एक विकेट अर्जित किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम मात्र 11 ओवर में ही 98/1 विकेट के नुकसान पर बना लिया और 9 विकेट की शानदार जीत दर्ज किया।रामगढ़ के धर्म कुमार नवाद 70 रन एवं ललन करमाली 10 रन, बनाये,। गढ़वा की ओर से गेंदबाजी में अर्पित कुमार ने 1 विकेट अर्जित किए इस प्रकार रामगढ़ ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। आज का मैन ऑफ द मैच रामगढ़ के धर्म कुमार को जिला संघ के सचिव अशीम कुमार सिंह के द्वारा दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button