
रविदास समाज ने बड़काचुम्बा के लुकइया में मनाया वार्षिक सम्मेलन
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
गिद्दी। बडकाचुम्बा के लुकैया बस्ती में रविदास समाज ने वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया.इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज को संगठित शिक्षित और संघर्ष के बल पर ही बढ़ाया जा सकता है. इसके मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस चतरा प्रभारी सह समाजसेवी धर्मराज राम रहे. वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी, धीरज कुमार, मनोज प्रसाद, प्रेम कुमार पासवान, अविनाश कुमार, अमर राम, सुनील राम, जितेंद्र रविंद्र, पिंटू, वीरेंद्र महानंद आदि शामिल हुए। सभी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और रविदास समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राम प्रसाद राम, उपाध्यक्ष जगदीश राम, कोषाध्यक्ष बैजनाथ राम के चित्रों पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मंच का संचालन शशी, रामसेवक, सत्येंद्र अमित, पिंटू ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत कर मनोरंजन की भी व्यवस्था हुई. मुख्य वक्ता अनुसूचित उत्थान के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि रविदास समाज की गरिमा बरसों पुरानी हैं. जब तक शिक्षित, संगठित, संघर्ष को नहीं अपनाएंगे, तब तक समाज खड़ा नहीं हो पाएगा. वही रविदास समाज के अध्यक्ष महेंद्र राम ने कहा कि हम सभी आज रविदास वार्षिक सम्मेलन और 2 जनवरी को संघर्ष और शौर्य दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाते हैं. सभी अगुवा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए समाज को डॉ भीमराव के मार्गदर्शन पर चलने की भी प्रेरणा देते हैं। मौके पर पुरुष कमेटी में अध्यक्ष महेंद्र कुमार दास, सचिव शिवचंद रविदास, कोषाध्यक्ष सकलदेव रविदास, संयोजक राजेंद्र कुमार रवि, प्रवक्ता शशि कुमार रवि, उपाध्यक्ष कमल रविदास, जय लाल रविदास, उप सचिव सुखदेव रविदास, उप सचिव रवि रविदास, सुरेश राम, उप कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दास, महिला अध्यक्ष आशा देवी, सचिव रीना देवी, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी, संयोजक रूबी देवी, प्रवक्ता मालती देवी, उपाध्यक्ष अनीता देवी, उपसचिव पिंकी देवी, सोनी देवी, कोषाध्यक्ष किरण देवी समेत कई उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button