
एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर को मिला झारखंड सेवा श्री सम्मान !
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
बिरसा मुंडा की पावन धरती झारखंड के राँची में 29 एवं 30 दिसंबर को आर के डी एफ विश्विद्यालय राँची में पी आई यू ट्रस्ट द्वारा आयोजित राँची लिटरेचर फेस्टिवल 2021 में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार को झारखंड सेवा श्री फाउंडेशन के द्वारा झारखंड सेवा श्री सम्मान प्रदान किया गया ! यह सम्मान इन्हें इनके साहित्यिक व समाज कल्याण के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु दिया गया है !यह सम्मान राँची आकाशवाणी के पूर्व डायरेक्टर व वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील बादल ,राँची विश्विद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जंग बहादुर पांडेय एवं झारखंड सेवाश्री फाउंडेशन के सचिव डॉ आकांक्षा चौधरी के हाथों दिया गया !
डॉ रणधीर कुमार को सामाजिक कार्यो में बेहतरीन योगदान हेतु कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुका है झारखंड में सबसे कम उम्र में झारखंड नागरिक सम्मान 2016 ,राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान 2017 ,मानद डॉक्टरेट 2018, झारखंड रत्न सम्मान 2019 एवं अन्य कई सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं , देश के सबसे बड़ी फेलोशिप यंग इंडिया फेलोशिप से भी सम्मानित किये जा चुके हैं ! प्रगतिशील विचारो के लिए प्रशिद्ध रणधीर ने बहुत कम ही उम्र मे झारखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक अपनी नई पहचान बनाई है ! देश की सर्वश्रेष्ठ विश्विद्यालय में एक झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा के दौरान 2012 से ही इन्होंने अपना समय आदिवासी बच्चों के शिक्षा हेतु अनुकरणीय कार्यों से लेकर आज तक समाज के कार्यो हेतु समर्पित हैं ! इन्होंने देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान IIM राँची से पॉलिसी गवर्नेंस एवं लीडरशिप की भी पढ़ाई की है ! आर के डी एफ विश्विद्यालय राँची से इंग्लिश लिटरेचर में पी एच डी हैं ! कई विश्वविद्यालयो कॉलेज व संस्थाओ के विजिटिंग फैकल्टी हैं ! इनको लेक्चर हेतु लागातर आमंत्रित किये जाते हैं ! डॉ रणधीर कुमार ने अभी तक कई पुस्तकों का प्रकाशन करवा चुके है जिसमे मानवधिकार एक परिचय , एक उड़ान एवं कंफेशनल पोइट्री है अन्य पुस्तकें प्रकाशाधीन है !
डॉ रणधीर अभी मानवाधिकार संगठन नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो का राष्ट्रीय अध्य्क्ष हैं इनके नेतृत्व में यह संस्था देश के लगभग 24 राज्यों में कार्य रही है एवं मानवाधिकार की रक्षा ,जागरूकता हेतु कृतसंकल्पित है ! डॉ रणधीर के पहल द्वारा कई मानवाधिकार मामले पर कारवाई की जा चुकी है , अरुणांचल प्रदेश में दास प्रथा की मामले पर भी बड़ी करवाई की गई जिससे हज़ारो बच्चो को नई जिंदगी मिली है इसके आलावा कई मानवधिकार मुद्दों पर आवाज उठाते हुए लाखों लोगों तक न्याय दिलाया है!
रणधीर ने इस सम्मान को सम्पूर्ण समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को समर्पित किया है जिनकी सेवा कर इस सम्मान का हकदार बनाया है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button