
बोधीराम साहू को मिला इंडियन बेस्टीज अवार्ड!
राज्य ब्यूरो जतिंदर पाल सिंह
एन. आर.बी. फाउंडेशन एवं भव्या इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन जयपुर राजस्थान द्वारा बोधीराम साहू को इंडियन बेस्टीज अवार्ड 2021 से सम्मानित करते हुए साल,स्मृति चिन्ह,मेटल,मोती माला व आकर्षक फ्रेमिंग युक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान साहित्य शिक्षा समाज सेवा लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सृजन एवं योगदान के लिए प्रदान किया गया है। तथा इनके परिश्रम से सिंचित निज उपवन के अनमोल अर्थ पुष्पो से जो राष्ट्र निर्माण में सहयोग किया है,वो सराहनीय है, साथ ही समर्पित कर्मनिष्ठा एवं व्यवस्थित नियमित जीवन मे इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके असाधारण गरिमा का निर्मल प्रभामण्डल अर्जित किया है। शिक्षा ,साहित्य,समाजसेवा में अग्रणी कार्य पर राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भव्या इंटरनेशनल के निर्देशन डॉ. निशा माथुर व संस्थापक शैलेन्द्र माथुर जयपुर राजस्थान से हस्ताक्षर युक्त जारी किया गया है।* *यह सम्मान इन्हें साहित्य, शिक्षा,समाज सेवा के क्षेत्र में रचनात्मक सहभागिता के निमित्त प्रदान किया गया है ।
बोधी राम साहू जी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश संरक्षक भी हैं ये राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक है। इनके सम्मानित होने से प्रशंसको में हर्ष है।ज्ञात हो कि इसके अलावा ये देश के ख्याति लब्ध संस्थानों से राज्य,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मान शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में 119 सम्मानों से विभूषित हो चुके है। तथा नवम्बर 2019में ये अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित हो चुके है। मुम्बई से प्रतिभा सम्मान 2021 से समान्नित हुए है। समय समय पर इनके द्वारा रचनात्मक कार्य कैरियर मार्गदर्शन,,वृक्षारोपण,कोविड 19 में सुरक्षात्मक स्लोगन,चित्रकला,आमन्त्रित कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित करने,शिक्षक कला साहित्य अकादमी द्वारा आनलाइन प्रेरणाप्रद कार्य सहित विविध गतिविधियों में इनकी भूमिका सराहनीय रहा है। इनके सम्मानित होने पर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, शिक्षक कला साहित्य अकादमी के संस्थापक संयोजक डा शिवनारायण देवांगन आस, प्रदेश संरक्षक सूरज श्रीवास, प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल,प्रदेश महासचिव जितेंद्र रत्नाकर,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुश्री लक्ष्मी करि यारे,जिलाध्यक्ष विजय प्रधान, जिला महासचिव उमेश दुबे,सक्ति जिलाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र राठौर,प्रगतिशील लेखक मंच के अध्यक्ष अरुण तिवारी,जिला साहू संघ जिलाध्यक्ष डॉ खिलावन साहू,जिला कोषाध्यक्ष डॉ पुरन साहू,केंद्र अध्यक्ष जे सी साहू, उपाध्यक्ष रामरतन साहू, सहित पदाधिकारियों व प्रशंसको ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button