
बड़गांव में क्रिकेट प्रतियोगता का हुआ आगाज
सवांददाता
वेस्ट बोकारो (घाटो)। बड़गांव प्रीमियर लीग (बीपीएल) के तहत में बड़गांव गांधी चौक मैदान पर रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आरपीआई आठवले पार्टी प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े। इस प्रतियोगिता का पहला मैच एनवाईसी क्लब चौकड़ी वर्सेस महादेव मंडा के बीच खेला गया जिसमें एनवाईसी क्लब चौकड़ी की टीम 10 रनों से जीत हासिल किया एवं दूसरा मैच अंबेडकर युवा क्लब बड़गांव वर्सेस बाजारटांड़ के बीच खेला गया। जिसमें अंबेडकर युवा क्लब बड़गांव ने 9 रनों से जीता। बीपीएल के आयोजनकर्ता अध्यक्ष विष्णु कुमार, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, सचिव कैलाश कुमार, पवन, मुन्ना तिवारी, शुभम जयसवाल, सूरज, संजय ,आकाश, युवराज, अमित, नंदलाल, बिट्टू, अंकित, विकास, भवानी, दीपक, पंकज, पवन, अभिषेक, विशाल, आलोक, अजय, हिमालय, निखिल तथा अन्य गण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button