
डम्पर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक उपचालक की आई हल्की चोट
ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ झारखंड
वेस्ट बोकारो (घाटो)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला हाउसिंग कांटा घर के समीप रविवार की सुबह 10 बजे के आसपास डम्पर ओर ट्रक में भिड़ंत से डम्पर चालक, उपचालक को हल्की चोट आई। नजदीकि मेडिकल स्टोर में इनका उपचार हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि डम्पर बसंतपुर वाशरी से कोयला लोडिंग कर चार नंबर की ओर जाने के क्रम में सामने से आ रही ट्रक(बीआर 21 जीए 6931)की पिछली पहिया से तेज रफ्तार के कारण टकरा कर पलटी हो गई। इस दौरान केदला रामगढ़ मुख्य मार्ग पर दोपहर 3 बजे तक कोयला पसरा रहा। स्थानीय पुलिस की मदद से मुख्य मार्ग को साफ किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button