पुरी धाम में लहराया काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया जिला रायगढ़ का साहित्यिक पताका

रायगढ ब्यूरो / पीयूष पटनायक

साहित्यिक संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने का उद्देश्य लेकर काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया की अगुवाई में तथा वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन सिंह ठाकुर और आशा मेहर “किरण” के संरक्षण में रायगढ़ के साहित्यकारों का एक जत्था सपरिवार चार दिवसीय पुरी काव्ययात्रा के लिए रवाना हुई थी। जहां सभी साहित्यकारों ने रायगढ छतीसगढ़ का साहित्यिक पताका लहराते हुए अपना अमिट छाप छोड़ा,कार्यक्रम का आगाज कविता पाठ,खेलकूद,परिचर्चा, समुद्र स्नान, प्रभु जगन्नाथ दर्शन,स्वर्ण मंदिर,चंद्रभागा,धवल गिरी,लिंगराज मन्दिर के दर्शन के साथ हुआ। जहां सर्वप्रथम समुद्र तट पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, मस्ती भरे इस माहौल को सैकड़ों लोगों ने कैमरे में कैद करते हुए नजर आये, उत्कर्षता का आलम यह था कि लोग समुद्र स्नान छोड़कर ऐतिहासिक इस पल का प्रत्यक्षदर्शी बनने को आतातुर थे।साहित्यकारों से लोगो का जुड़ाव देर रात्रि तक बना रहा,नमकीन लहरों के बीच मीठी चाय की चुस्की और लहरों के स्वरलहरियों के साथ ही साहित्य का सरगम बहने लगा, जिसमें मनमोहन सिंह ठाकुर,आशा मेहर “किरण” सुधा देवांगन “सूची” पुरुषोत्तम गुप्ता,प्रियंका गुप्ता “प्रिया”,आरती मेहर “रति”,सुखदेव राठिया “वनगिहा”, वेदकान्ति “वेदिका”,सन्तोष मिरी “हेम”,महेंद्र राठौर,केशिका साहू,प्रीति रात्रे,दीपक महापात्रे,ने अपने काव्यांजलि से सबको सराबोर कर दिया, तत्पश्चात सभी साहित्यकार को “चक्रपाणि सम्मान” से सम्मानित किया गया।अपने सफल संचालन से अजय पटनायक “मयंक”,तथा गुलशन खम्हारी “प्रद्युम्न” ने कार्यक्रम को पराकष्ठा तक पहुंचाया। इस आयोजन के सूत्रधार पुरुषोत्तम गुप्ता,अजय पटनायक,गुलशन खम्हारी व सुखदेव राठिया थे जिनके उचित प्रबंधन ने कार्यक्रम को सफल बनाया,इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मनमोहन सिंह ठाकुर व आशा मेहर,सुधा देवांगन,सुशील मेहर,पीताम्बर देवांगन,गायत्री साहू,तथा बुआ पुतली बाई ने सबको शुभकामनाएं देकर इस तरह कर आयोजन को बढ़ावा देने का आग्रह किया,कार्यक्रम के अंत में जाॅली पटनायक.एंजेल पटनायक.आलिया पटनायक, लव गुप्ता,कौशल्या राठिया .शुभम राठिया .नैना राठिया ,अर्चना राठौर जी, आकांक्षा राठौर, आदर्श राठौर, रजनी मिरी, सिद्धार्थ मिरी ,रिया मिरी के उपस्थिति का सम्मान करते हुए काव्यकलश मंच की अध्यक्षा प्रियंका गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.