
स्वच्छताकर्मी अपने सेवा विस्तार हेतू पिछले 30 दिनों से कर रहे आंदोलन !
रिपोर्ट / दशरथ विश्वकर्मा
राँची : झारखंड सरकार ने पिछले बार से कई सम्मान स्वच्छता के क्षेत्र में पाए हैं लेकिन इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लगभग 522 कर्मी अपने अधिकारों के लिए पिछले 30 दिनों से राजभवन के सामने इस कडकती ठंड में बैठे हैं !दरसअल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रथम फेज मिशन में झारखंड में नियुक्त 522 कर्मियों की सेवा 31 दिसंबर 2021 तक ही है ! 2021 के बाद यह 1 जनवरी 2022 से यह सभी बेरोजगार हो जाएंगे !दूसरे फेज हेतु नई नियुक्ति करने की प्रक्रिया सरकार द्वारा की जा रही है ! लगभग सैकडो की संख्या में कर्मी अपने सेवा विस्तार हेतु लगातार राजभवन के सामने बैठे हैं और अपने सेवा विस्तार की मांग कर रहे हैं !
गिरीडीह बेंगाबाद प्रखंड के सोशल मोबीलाइजर नारायण पंडित का कहना है कि सरकार हमारी माँग को पूर्ण करे और सैकडो लोगों को रास्ते भटकने व बेरोजगार होने से बचाये !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button