
विधायक ममता देवी जी के प्रयास रंग लाया वर्षों से जर्जर सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
रामगढ ब्यूरो रिपोर्ट
दुलमी बाजार टांड से सीआईडी चौक तक पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य के दो माह पुर्व विधायक ममता देवी की मौजूदगी में मापी कराई गई। विधायक प्रतिनिधि सुधीर मंगलेश ने बताया कि इस पथ सुदृढ़ीकरण की मांग कई सालों से ग्रामीण अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारियों से कर रहे थे । लेकिन अबतक इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका था दुलमी गांव के बीचोंबीच सड़क खराब होने की वजह से कई जगह पर जलजमाव हो गया है वहीं कई जगहों पर सड़क वाहन में आवागमन करने के लायक भी नही है। विधायक ममता देवी जी का प्रयास रंग लाया। विधायक प्रतिनिधि सुधीर मंगलेश ने कहां की विधायक ममता देवी जी ने बनने से पूर्व चुनाव के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों द्वारा इस सड़क की समस्या से अवगत कराया गया था । विधायक ममता देवी निर्वाचित होते ही प्राथमिकता के आधार पर जल्द उक्त सड़क की मापी कुछ माह पहले करवाईं थी । पथ के सुदृढ़ीकरण हेतु अनुशंसा की गई थी । परंतु कोरोना काल की वजह से पथ सुदृढ़ीकरण कार्य में विलम्ब हुआ। कई बार विभागीय मंत्री तथा विभागीय सचिव से मिलकर इस पथ को जल्द सुदृढ़ करने का आग्रह किया था। अब बहुत जल्द पथ को सुदृढ़ किया जाएगा। ग्रामीणों में हर्ष का माहौल। जिसकी निविदा प्रक्रिया निकाली गई हैं।
सड़क की लम्बाई 2.10 किलोमीटर होगी।सड़क का निर्माण 89 लाख की लागत से होगा निर्माण।दुलमी बाजार टांड से दुलमी सीआईडी चौक तक जर्जर सड़क की मापी विधायक ममता देवी ने दो महा पुर्व कराई थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button