
खादान और खंडहर के बीच खड़ा है आंगनबाड़ी केंद्र
सवांददाता/ रामगढ़
वेस्ट बोकारो (घाटो)। एक तरफ टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन खादान विस्तारीकरण को लेकर आहिस्ता आहिस्ता क्षेत्र में रह रहे लोगों को मुआवजा की राशि देकर न्यू भेलगढ़ा में बसा रही है। विस्तारीकरण के रास्ते सबसे पहले लगभग सात वर्षो से बारुघुटू पश्चिमी पंचायत के लोगों के पुर्नवास को लेकर न्यू भेलगढ़ा में बसाने का सिलसिला जारी है। इस बीच बारुघुटू पश्चिमी पंचायत के रिवर साईट स्थित एक घर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित था। जिस स्थल पर उक्त आंगनबाड़ी केंद्र है उक्त स्थल के आसपास का घर लगभग तीन साल पूर्व ही टूट चुका है और आज यह जगह खंडहर के रुप में है। यहां के लोगों को न्यू भेलगढ़ा शिफ्ट किया जा चुका है। इसके आसपास कंपनी की खुली खादान संचालित है। लेकिन खुली खादान और खंडहर के बीच उक्त आंगनबाड़ी केंद्र यूंही खड़ा है। जब पोषक क्षेत्र ही नहीं रहा तो यहां केंद्र कैसे संचालित है यह एक बड़ा सवाल है। आखिरकार केंद्र को मिलने वाली सुविधा का लाभ कहां और किसे मिल रहा है? इस बावत उज्ज्वल से बातचित के क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मांडू (सीडीपीओ) प्रतिमा गुप्ता ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र को कहीं और पुर्नस्थापित करने को लेकर भेलगढ़ा का दौरा कर चुकी हूं। अभी कोई स्थल का चयन नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि केंद्र संचालिका ने कहा कि बहुत जल्द किसी घर का चयन हो जायेगा। जनवरी तक उक्त केंद्र को नये भवन में संचालित किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि उक्त केंद्र में लाभुकों की उपस्थिति जमीनी स्तर पर हो रही है या नहीं इसकी जांच की जायेगी। बारुघुटू पश्चिमी पंचायत के पुर्नवास को देखते हुए कंपनी ने भेलगढ़ा में इसके एवज में सुविधायुक्त मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराई है। जहां भेलगढ़ा और आसपास के सैकड़ों बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है। वहीं कंपनी की माने तो उक्त घर कंपनी घर मालिक के सेवानिवृत होने के उपरांत अपने अधिकार क्षेत्र में ले ली थी। लेकिन समुदाय के कार्य के लिये उक्त घर को आंगनबाड़ी केंद्र चलाने की स्वीकृति प्रदान की थी।
—————————————
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button