
मांडू प्रखंड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं का किया निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
रामगढ़: संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार सह सेंट्रल प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम रामगढ़ श्री चंद्राकर भारती के दो दिवसीय रामगढ़ जिले के दौरे के दूसरे दिन उन्होंने जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान सबसे पूर्व श्री भारती ने मांडू प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए वह पढ़ रहे छात्र से विद्यालय के माध्यम से उसे मिल रहे लाभ सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। वहीं उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को आवासीय विद्यालय का संचालन और भी अच्छे तरीके से करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जिसके उपरांत श्री भारती ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोविंदपुर से गरगाली होते हुए इंदिराबार तक बनाए जा रहे सड़क में अब तक हो चुके कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के संबंध में कई निर्देश।
इस दौरान श्री भारती ने मांडू प्रखंड अंतर्गत पुण्डी गांव में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ द्वारा संचालित वाटर सप्लाई स्कीम का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जलापूर्ति योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली वहीं उन्होंने नियमित रूप से ग्रामीणों को जलापूर्ति करने का निर्देश दिया
आरा कोलपीट क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मत्स्य पालन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए श्री भारती ने लाभुको से उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए लाभ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों को भी इस क्षेत्र में प्रेरित करते हुए उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु जागरूक करने की सभी से अपील की।
तोपा पंचायत अंतर्गत श्रमिक प्लस टू उच्च विद्यालय पिंडरा में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे शिक्षा का निरीक्षण करते हुए श्री भारती ने स्मार्ट क्लास की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को स्मार्ट क्लास का प्रयोग कर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं अधिकारियों को अन्य स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
मांडू प्रखंड अंतर्गत कर्मा पंचायत में किसानों द्वारा टपक सिंचाई के माध्यम से की जा रही खेती का निरीक्षण करते हुए श्री भारती ने किसानों को इससे उन्हें हो रहे फायदे की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस तकनीक का व्यापक रूप से प्रचार प्रचार करते हुए किसानों को इसके उपयोग हेतु प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया
अपने दौरे के दौरान श्री भारती ने छतर मांडू स्थित सदर अस्पताल रामगढ़ का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना कि तीसरी लहर से बचाव के मद्देनजर बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट, बच्चों के लिए विशेष वार्ड,स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट सहित अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button