
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के संग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने माननीय मुख्यमंत्री से किया मुलाका
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
हजारीबाग/रांची:- बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के संग विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति श्री मुकुल नारायण देव ने सुबे के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात किया| विधानसभा के शीत सत्र के दौरान अंबा प्रसाद ने कुलपति की मुलाकात माननीय मुख्यमंत्री से कराई|
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को जानकारी दी गई कि विनोबा विश्वविद्यालय हजारीबाग का वर्तमान परिसर मात्र 67 एकड़ का है| परिसर का विस्तार में अनेक समस्याएं उत्पन्न होने की वजह से शैक्षणिक भवन, छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास, खेलकूद के मैदान का विस्तार नहीं हो पा रहा है जबकि विश्वविद्यालय परिसर में वर्तमान में लगभग 4000 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं| उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से कम से कम 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग की |
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षकों के कुल 109 पदों को सृजित करने हेतु भी माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया| माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया गया कि वर्ष 2016 में नैक पियर टीम के द्वारा विश्वविद्यालय का मूल्यांकन किया गया था जिसमें पद सृजित नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय ए ग्रेड से वंचित रह गया था| ज्ञातव्य हो कि इसी वर्ष विनोबा भावे विश्वविद्यालय का द्वितीय चक्र के लिए मूल्यांकन होना है इसलिए विभागों में पद सृजित होना अति आवश्यक है|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button