
झारखण्ड की समस्या को लेकर 28 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को मांग पत्र सोपेंगे: खीरू महतो
ब्यूरो रिपोर्ट रामगढ़
वेस्ट बोकारो (घाटो)। मांडू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केदला मध्य पंचायत के विवाह भवन में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड ने क्षेत्र में रोजगार विस्तार एवं पार्टी मजबूती को लेकर बैठक किया। इस बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष राजू महतो एवं संचालन रमेश राम ने किया। मौके पर उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओ ने एक एक कर मांडू विधान सभा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के समक्ष रोजगार संबंधित एवं पार्टी मजबूती को लेकर बात कही। सभी के बातों को सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महामारी कोरोना के चलते दो वर्ष के लिए जदयू पार्टी थोड़ा सा कमजोर पड़ गई थी। लेकिन अब इसे फिर से मजबूत करने के साथ झारखंड मे विस्तार करने का समय आ चुका है। झारखण्ड की समस्या को लेकर 28 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को मांग पत्र सोपेंगे। नौकरी, मुआवजा,रोजगार एवं डंप में कोयला बढ़ोतरी को लेकर 25 दिसंबर को केओसीपी एवं 30 दिसंबर को झारखण्ड उत्खनन परियोजना में प्रदर्शन कर परियोजना पदाधिकारियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा। यदि 15 जनवरी तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो 16 जनवरी को क्षेत्र के तीनों परियोजना में जदयू पार्टी के माध्यम से विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर बिनोद रजवार,पप्पू कुमार गुप्ता,कौशल किशोर महतो,महेश महतो,रामचंद्र राम,राजेंद्र नोनिया,सतीश कुमार सिंह,सतीश कुमार,बालेश्वर तुरी, मानिक साव,सुखराम टुडू,प्रमोद करमाली, भरत लाल महतो,ललित ठाकुर,विजय कुमार सिंह,गुरुदेव कुमार,राजेश महतो तथा सैकड़ो कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button