
अलाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश
रामगढ़ ब्यूरो
रामगढ़: *बढ़ती ठंड के मद्देनजर रविवार देर रात को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने छतर मांडू स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने आश्रय ग्रह में आने वाले लोगों की जानकारी संधारित की जाने वाली पंजी की जांच करते हुए कई निर्देश दिए। वही उपायुक्त ने अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर गरीब एवं असहाय लोगों को आश्रय गृह में रखने का निर्देश दिया।*
*आश्रय गृह के उपरांत उपायुक्त ने रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड तथा बस स्टैंड का निरीक्षण कर लोगों को ठंड से बचाने हेतु कि जा रही अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।*
*मौके पर उपायुक्त ने अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद श्री एम एस हरी विजय, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री संजय कुमार तथा अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुधीर कुमार को शहर के अन्य स्थानों जहां अलाव की जरूरत है उन्हें चिन्हित करने एवं वहां अलाव की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।*
*उपरोक्त के अलावा इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा श्री विशाल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button