हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया को मिली स्वीकृति!

जिला ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

हजारीबाग। सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हर्ष का विषय है कि हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के नामांकन हेतु नेशनल मेडिकल कमीशन ने स्वीकृति दे दी है। अब जल्द ही सत्र 2021-22 के लिये 100 सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा।ज्ञात हो कि हज़ारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने अक्टूबर 2021 में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से इस विषय में हस्तक्षेप हेतु आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि हज़ारीबाग लोकसभा में हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2019 में क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया गया था। झारखंड के महत्वाकांक्षी ज़िले हज़ारीबाग में डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मियों को बढ़ावा देने में इसका अहम योगदान रहेगा।
जयंत सिन्हा ने बताया था कि वर्ष 2019-20 में हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज को एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों के पहले बैच की भर्ती हेतु अनुमति प्रदान की गई थी। वर्ष 2020-21 में नवीनीकरण हेतु झारखण्ड के तीन मेडिकल कॉलेज (हज़ारीबाग, दुमका व पलामू मेडिकल कॉलेज) द्वारा आवेदन दाखिल किया गया था।जिसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड द्वारा अनुमति नहीं मिल पाई थी। उस समय आवश्यक शिक्षा संकायों, सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को कारण बताया गया था। पहले मूल्यांकन में उजागर की गयीं इन कमियों को सुधारने का लगातार प्रयास हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जा रहा है।जयंत सिन्हा स्वयं इसका निरीक्षण करते आये हैं। राज्य सरकार से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आग्रह करते रहे हैं।
मई 2021 में कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को एफिडेविट सौंपा गया था।जिसमें कॉलेज में हुए विकास कार्य उल्लेखित किये गए थे।
जयंत सिन्हा ने कहा था कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के विकास और वृद्धि हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं।उसमें अहम योगदान देने की अपार संभावनाएं हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में हैं। अच्छी शिक्षा-दीक्षा प्राप्त कर इस कॉलेज के विद्यार्थी निश्चित ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाएंगे।

सांसद जयंत सिन्हा के इस प्रयास को सफलता मिली है।जिस पर उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज को नामांकन की स्वीकृति मिलना अत्यंत हर्ष का विषय है। विद्यार्थी अब बिना किसी बाधा के नामांकन भर शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को सभी सुविधाएं दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हूँ। उन्होंने हज़ारीबाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का हार्दिक आभार व्यक्त किया।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.